चौधरी इलेवन छपरा ने अखंड इलेवन बांसगांव को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश 👉 48वीं संजय कप आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता 👉 43वें मिनट में प्रिंस के गोल से तय हुई जीत
(आलोक कुमार तिवारी)

कुशीनगर । संजय क्लब के तत्वावधान में आयोजित 48वीं संजय कप आल इंडिया फुटबाल प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चौधरी इलेवन छपरा, बिहार ने अखंड इलेवन बांसगांव, गोरखपुर को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया। मुकाबला शुरुआत से ही तेज व प्रतिस्पर्धात्मक रहा। दोनों टीमों ने आक्रमण व रक्षण में संतुलित प्रदर्शन किया।
मैच का निर्णायक क्षण खेल के 43वें मिनट में आया, जब चौधरी इलेवन के जर्सी नंबर छह खिलाड़ी प्रिंस ने सटीक शॉट के माध्यम से गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। इस गोल के बाद छपरा की टीम ने रक्षात्मक रणनीति अपनाते हुए खेल को नियंत्रित किया। दूसरी ओर अखंड इलेवन बांसगांव की टीम ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए, लेकिन छपरा के डिफेंस व गोलकीपर के सधे हुए प्रदर्शन के चलते सफलता नहीं मिल सकी। निर्धारित समय तक स्कोर 1-0 बना रहा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि अनिरुद्ध उर्फ रामसकल यादव व विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रुपेश पाल द्वारा किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रदर्शन करने का आह्वान किया व प्रतियोगिता की सराहना की।
मैच में रेफरी की जिम्मेदारी खुर्शेद आलम ने निभाई। लाइन मैन के रूप में ज्ञानप्रकाश व प्रभात मिश्र तैनात रहे। उद्घोषणा की जिम्मेदारी प्रिंस शुक्ल, सोनू कुमार व महमूद अंसारी ने संभाली। आयोजन समिति के अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि मुन्नीलाल प्रसाद, प्रधान अशोक पाल, प्रधान प्रतिनिधि सिकन्दर शर्मा, रामसकल यादव, डा. पवन सिंह, नंदकिशोर, भुआल, श्रीकांत, तालिम, चंदन, ज्ञानप्रकाश, रुपेश, ऐनुल्लाह, श्यामानंद कुशवाहा, आलम, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।





