भोजपुरी भाषा के उत्थान को लेकर आयोजित हुआ राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह 📢पहरुआ सम्मान व चन्द्देश्वर शर्मा परवाना को भोजपुरी प्रतिभा सम्मान मिला
(आलोक कुमार तिवारी)

कुशीनगर। भोजपुरी पुनर्जगरण मंच एवं बाबू बृजबिहारी सिंह पीजी कॉलेज सहज़वलिया, सिकटा कुशीनगर के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार की शाम को राष्ट्रीय संगोष्ठी भोजपुरी भाषा अ माटी,मातृ भाषा कs सवाल विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी व भोजपुरी पहरुआ सम्मान और भोजपुरी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. लारी आजाद द्वारा माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.राणा प्रताप सिंह,डॉ. सीबी सिंह,नरसिंह, रमेश तिवारी, प्रो. अवध बिहारी मिश्र मौजूद रहे। संगोष्ठी में भोजपुरी पहरुआ सम्मान से चन्द्देश्वर शर्मा परवाना, भोजपुरी प्रतिभा सम्मान से डॉ. विनोद सिंह सम्मानित किए गए। इसी क्रम में मुख्य अतिथि श्री आजाद ने मंच से भोजपुरी भाषा के उत्थान एवं संवैधानिक दर्जा देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि भोजपुरी हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं, इसे संवैधानिक दर्जा मिलना चाहिए। इसके लिए हम निरंतर प्रयास में जुटे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन वीरेंद्र सिंह व संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बिन्देश्वर मिश्र ने किया।अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्रबंधक देवदत्त सिंह, उप प्रबंधक विष्णु प्रताप सिंह,राजीव श्रीवास्तव, चंदन श्रीवास्तव आदि ने किया । कार्यक्रम में सरस्वती वंदना महाविद्यालय की छात्रा प्रतिभा मिश्र व स्वागत गीत निशा और अल्फिशा द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर गोष्ठी में कॉफी संख्या में साहित्यकार, कवि एवं संभरांत लोग मौजूद रहे।






