गो तस्करी से जुड़े वाहनों की खुली नीलामी 31 जनवरी को 👉 ट्रक, पिकअप, मोटरसाइकिल व जीप की होगी नीलामी
(आलोक कुमार तिवारी)

कुशीनगर । पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गो तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर डा. अजय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई है।
तुर्कपट्टी पुलिस ने गो तस्करी से जुड़े मामलों में जीरो टालरेंस की नीति अपनाते हुए अपराध से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण व संबंधित खातों को फ्रिज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की है। इसी कड़ी में गो तस्करी, लावारिस व अन्य मामलों से संबंधित जब्त वाहनों की नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। एसओ स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक शनिवार को समय 10.00 बजे थाना परिसर में जब्त वाहनों की खुली नीलामी की जाएगी। नीलामी में कुल 01 ट्रक, 03 पिकअप, 04 मोटरसाइकिल व 01 जीप शामिल हैं। नीलामी प्रक्रिया पूर्णतः विधि-सम्मत व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी। एसओ ने कहा कि गो तस्करी जैसे संगठित अपराधों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा व इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।





