IMG-20250419-WA0028
IMG-20250419-WA0028
उत्तरप्रदेशकुशीनगर

विधायक के प्रस्ताव पर विधानसभा क्षेत्र की 8.9 किमी लंबी जर्जर सड़कों का होगा कायाकल्प 👉 फाजिलनगर विधानसभा का हाल 👉 11 सड़कों के लिए स्वीकृत 207.03 लाक के सापेक्ष 105.69 लाख रुपये अवमुक्त 👉 सड़कों से ही होकर आती हैं विकास की किरणें : विधायक

(आलोक कुमार तिवारी)

विधायक के प्रस्ताव पर विधानसभा क्षेत्र की 8.9 किमी लंबी जर्जर सड़कों का होगा कायाकल्प
👉 फाजिलनगर विधानसभा का हाल
👉 11 सड़कों के लिए स्वीकृत 207.03 लाक के सापेक्ष 105.69 लाख रुपये अवमुक्त
👉 सड़कों से ही होकर आती हैं विकास की किरणें : विधायक

कुशीनगर । विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा के प्रस्ताव पर शासन ने फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र नें 11 सड़कों के मरम्मत हेतु कुल 207.03 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। 8.9 किमी की लंबाई में सड़कों के कायाकल्प के लिए उक्त स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 105.69 लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिया गया है। कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी शीघ्र टेंडर जारी करेगा।
विधायक के प्रस्ताव पर शासन ने विधानसभा क्षेत्र के
✍️ सेमरा हर्दोपट्टी सम्पर्क मार्ग लंबाई 1150 मीटर के लिए स्वीकृत 16.17 लाख रुपये के सापेक्ष 8.09 लाख रुपये,
✍️ मठिया भोकरिया मुसहर टोला सम्पर्क मार्ग लंबाई 400 मीटर के लिए स्वीकृत 5.88 लाख रुपये के सापेक्ष 2.94 लाख रुपये,
✍️ पीएमजीएसवाई मार्ग से रामलगन राय सम्पर्क मार्ग लंबाई 150 मीटर के लिए स्वीकृत 2.98 लाख रुपये के सापेक्ष 1.49 लाख रुपये,
✍️ बेनीभार सम्पर्क मार्ग लंबाई 800 मीटर के लिए स्वीकृत 21.61 लाख रुपये के सापेक्ष 10.81 लाख रुपये,
✍️ बीसीटी से लोहार पट्टी मार्ग लंबाई 500 मीटर के लिए स्वीकृत 25.12 लाख रुपये के सापेक्ष 12.56 लाख,
✍️ कोकिलपट्टी पांडेय टोला सम्पर्क मार्ग लंबाई 1600 मीटर के लिए स्वीकृत 39.21 लाख रुपये के सापेक्ष 19.61 लाख,
✍️ पटहेरवा पिपरा कनक से चैनपट्टी गगलवा सम्पर्क मार्ग लंबाई 200 मीटर के लिए स्वीकृत 7.53 लाख रुपये के सापेक्ष 3.77 लाख,
✍️ करमैनी का मजरा नूरखार टोला सम्पर्क मार्ग लंबाई 700 मीटर के लिए स्वीकृत 17.84 लाख रुपये के सापेक्ष 8.92 लाख,
✍️ फाजिलनगर बघौचघाट मार्ग से नारायणपुर सम्पर्क मार्ग लंबाई 1000 मीटर के लिए स्वीकृत 22.81 लाख रुपये के सापेक्ष 11.32 लाख,
✍️ समऊर नोनिया पट्टी मार्ग से परसौनी खुर्द पश्चिम टोला सम्पर्क मार्ग लंबाई 1500 मीटर के लिए स्वीकृत 26.73 लाख रुपये के सापेक्ष 13.37 लाख
✍️ नरायनपुर खास टोला सम्पर्क मार्ग लंबाई 900 मीटर के लिए स्वीकृत धनराशि 22.64 लाख रुपये के सापेक्ष 11.32 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त हुई है।
भाजपा पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डा. डीएन कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष डा. कन्हैया शर्मा, पटहेरवा मंडल अध्यक्ष अमलेश तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीनिवास राय, वरिष्ठ कार्यकर्ता लोकनाथ सिंह, उपाध्यक्ष डा. काशी वर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ने कहा कि सड़कों से ही विकास की किरणें आती हैं। सभी दुर्दशाग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। उक्त प्रस्तावित सड़कों के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग शीघ्र ही उक्त कार्य योजनाओं के लिए टेंडर जारी कर कार्य शुरु कराएगा।

Sajag Prahari News 24x7
Blue Black Modern For Business Card_20241014_214134_0001
Blue Black Modern For Business Card_20241014_214134_0001

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!