सजीव झांकी सहित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई, भजन व सोहर सुन झूमे श्रद्धालु 👉 आचार्य विनय राघवदास ने भक्तिभाव से किया अवतार प्रसंगों का वर्णन 👉 भक्ति, ज्ञान व संगीत से सराबोर हुआ श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिवस
(आलोक कुमार तिवारी)

सजीव झांकी सहित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई, भजन व सोहर सुन झूमे श्रद्धालु
👉 आचार्य विनय राघवदास ने भक्तिभाव से किया अवतार प्रसंगों का वर्णन
👉 भक्ति, ज्ञान व संगीत से सराबोर हुआ श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिवस
कुशीनगर । तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ के बहुरिया टोला में चल रहे सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन मंगलवार की रात्रि कथावाचक आचार्य विनय राघवदास ने भक्तिमय वातावरण में अजामिल प्रसंग, प्रहलाद चरित्र, मत्स्यावतार, वामन अवतार, गज ग्राह उद्धार, भक्त अंबरीश प्रसंग व रामावतार का मार्मिक वर्णन किया।
कथावाचक ने कहा कि कथा श्रवण आत्मा को निर्मल करता है और मनुष्य को मोह, पाप व भ्रम से मुक्त कर सत्य मार्ग की ओर ले जाता है। उन्होंने कहा कि जब अधर्म बढ़ता है तब ईश्वर अपने भक्तों के उद्धार हेतु अवतार लेते हैं। कथा के समापन पर जब श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग आया तो पूरा पंडाल हरि-नाम संकीर्तन से गूंज उठा। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। जन्मोत्सव की भव्य झांकी में बालकृष्ण के दर्शन कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और पुष्पवर्षा से आनंदमग्न वातावरण बन गया। संगीतमयी कथा में आर्गन पर दयानंद सागर, तबले पर संतोष श्रीवास्तव व पैड पर आलोक शर्मा ने संगत की। पं. संजय चतुर्वेदी वैदिक व पं. दीपक मिश्र ने परायण पाठ किया।
कथामंच का शुभारंभ मुख्य अतिथि मृत्युंजय सिंह मोनू, विशिष्ट अतिथि पूर्व बीडीसी नंदलाल चौहान व व्यवसायी राजू जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। यजमान रामनरेश लाल श्रीवास्तव व कंचनलता श्रीवास्तव उपस्थित रहे। श्रद्धालु अच्युतानंद शास्त्री, डॉ. बीके पांडेय, पत्रकार धनंजय मिश्र, कमलेश्वर पटेल, अशोक, आशीष मिश्र, सोनू, तुला नारायण राय, प्रभात लाल, दूधनाथ शुक्ल, मुरारी शरण श्रीवास्तव, विकाश वर्मा, गोपाल जयसवाल, आदित्य भानू श्रीवास्तव, नलिन श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव, रितिक श्रीवास्तव, अच्छेलाल कुशवाहा, सुचेंद्र यादव, जितेंद्र कुशवाहा, सुनील प्रजापति, शुभम रावत, रमाशंकर पटेल आदि उपस्थित रहे।





